शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम आज दिल्ली दौरे पर है। उन्होंने आज सीएम बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में क्रियान्वित विकास कार्यों और परियोजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए केंद्र की ओर से इन योजनाओं में योगदान प्रदान करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल (Himachal) कांग्रेस से निर्वाचित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में केंद्र की सभी योजनाओं को लागू करने का आश्वासन देते हुए हर संभव योगदान देने की बात कही। बता दें सीएम सुक्खू ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की है।

मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार सृजन करवाना और विकास वर्तमान सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने पीएम को हिमाचल टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया।
