Patwari Lekhpal Paper Leak Uttarakhand: पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लोक आयोग के एक अधिकारी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें प्रदेश सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर धांधली के आरोपों के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को सौंपी थी लेकिन अब एक बार फिर से पेपर लीक (Paper Leak) हो गया है।
बता दें 8 जनवरी को आयोजित पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पहले ही कुछ अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करवा दिया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने आयोग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के पास से आउट प्रश्नपत्र की प्रतियां और 22 लाख पचास हजार रुपए की अवैध नगदी बरामद की गई है। आयोग द्वारा आयोजित दूसरा ही पेपर लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है।

चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग उत्तराखंड) जनपद हरिद्वार, राजपाल पुत्र स्व० फूलचंद निवासी सहारनपुर, संजीव कुमार पुत्र स्व० मांगेराम निवासी गागलहेडी सहारनपुर और राजकुमार (पुत्र सुग्गन निवासी सेठपुर हरिद्वार) के विरूद्ध थाना कनखल में आईपीसी की धारा 409, 420, 470, 467, 468, 471 व 120b समेत यूपी/उत्तराखंड सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाथ ही एसटीएफ अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।