Uttarakhand Board Exam Date 2023: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन (UBSE) ने वर्ष 2023 के लिए परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी कर दिया है बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।
उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं कक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के माध्यामिक बोर्ड ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी हैं। आइए जानते हैं कबसे शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड 2023 की परीक्षाएं
इसे भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, फैसले के बाद बस्तियों में बंटी मिठाई
16 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अप्रैल माह तक चलेंगी। निदेशक ने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी जो 5 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से ही शुरू होगी और आखिरी पेपर 6 अप्रैल को संपन्न होगा। बोर्ड ने सभी अधिकारियों को परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं। Uttarakhand Board Exam 2023 में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर डेटशीट (UBSE Date Sheet 2023) देख सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का Schedule जारी
16 मार्च 2023 से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी
1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल संपन्न करवाए जाएंगे।#Uttarakhand #boardexam pic.twitter.com/YFyrE6WPku— bhupi panwar (@askbhupi) January 6, 2023