देहरादून. उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक (Paper Leak) होने की खबरों के बाद संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया है। बीते गुरुवार को एसटीएफ (STF) ने पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा (Patwari Lekhpal Bharti) में हुई धांधली का खुलासा करते हुए आयोग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत तीन नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया था।
लेकिन अब लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो और भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने का खुलासा हुआ है और यह बात स्वयं गिरफ्तार हुए आयोग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने बताई। एसटीएफ द्वारा पूछताछ के बाद संजीव ने बताया कि उसने न केवल पटवारी लेखपाल भर्ती बल्कि जेई ऐई और प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक किए थे। जिसके लिए वह प्रति अभ्यर्थी 30 से 35 लाख रुपए वसूलता था।

बता दें नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी लोक सेवा आयोग में बतौर अनुभाग अधिकारी कार्यरत थे और यह पेपर लीक के काले कारनामे 4 सालों से करते आ रहे थे।